मुंबई, मुंबई पुलिस के मुख्य नियंत्रण कक्ष में शुक्रवार रात्रि को एक फोन आया। जिसमें उसने तीन रेलवे स्टेशनों और अमिताभ बच्चन के जुहू स्थित बंगले में बम रखे होने की सूचना दी।सूचना मिलने पर इन जगहों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हालांकि पुलिस ने यह कहा है कि अभी तक कोई किसी संदिग्ध की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। फोन करने वाले शख्स ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल ,Cभायखला दादर रेलवे स्टेशन और अमिताभ के बदले में बम रखा हुआ है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि फोन आने के बाद राजकीय रेलवे पुलिस बम निरोधक दस्ता श्वान दस्ताऔर स्थानीय पुलिसकर्मी इन जगहों पर पहुंचे और सघन तलाशी अभियान चलाया लेकिन अभी तक कोई भी संदिग्ध व्यक्ति गिरफ्तार नहीं हो पाया है। मामले की जांच चल रही है।
विकास शर्मा (मार्मिक धारा)