Home College competition राजस्थान में आयोजित होगी क्विजथॉंन प्रतियोगिता

राजस्थान में आयोजित होगी क्विजथॉंन प्रतियोगिता

by marmikdhara
0 comment

जयपुर,  राजस्थान में कॉलेज शिक्षा विभाग की ओर से 1 से 7 सितंबर तक राज्य स्तरीय डिजिटल क्विजथॉन प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन कराया जाएगा। 3 दिन होने वाली प्रतियोगिता के लिए 26 अगस्त तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा। इसमें रेगुलर विद्यार्थी ही भाग ले सकते हैं। 10 सितंबर को रिजल्ट घोषित होगा।

तीनों प्रतियोगिताओं में से प्रत्येक में श्रेष्ठतम 25 प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार के रुप में 1-1 टैब 30 प्रतिभागियों को द्वितीय पुरस्कार के रुप में 1-1 मोबाइल। 3 दिन होने वाली प्रतियोगिता में कुल मिलाकर 75 प्रथम पुरस्कार टैब एवं 90 द्वितीय पुरस्कार मोबाइल दिए जाएंगे।

प्रतियोगिता का पाठ्यक्रम:-
इसमें क्विज प्रतियोगिता 3 दिन चलेगी 1 सितंबर को सूचना प्रौद्योगिकी क्रांति एवं कंप्यूटर 3 सितंबर को स्थानीय शासन में सूचना प्रौद्योगिकी क्रांति से सुशासन विषय पर तथा 6 सितंबर को सामान्य ज्ञान एवं जागरूकता विषय पर ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित होगी।

आयु सीमा:-
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग (Doit)के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में राजस्थान के राजकीय, एवं निजी सभी उच्च शिक्षण संस्थानों ,कॉलेज, यूनिवर्सिटी ,पॉलिटेक्निक वा इंजीनियरिंग कॉलेजों, के नियमित पंजीकृत विद्यार्थी भाग ले सकेंगे अभ्यर्थी की आयु 1 जनवरी 2021 को न्यूनतम 17 वर्ष और 31 अगस्त 2021 को अधिकतम 23 वर्ष को आधार माना जाएगा।

रजिस्ट्रेशन:-
इच्छुक अभ्यर्थी को रजिस्ट्रेशन के लिए सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की वेबसाइट ‘http://doitc.rajasthan.gov.in/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें या कॉलेज शिक्षा विभाग राजस्थान की वेबसाइट https://hte.rajasthan.gov.in/dept/dce/ पर भी उपलब्ध है रजिस्ट्रेशन के लिए ईमेल आईडी एवं मोबाइल नंबर अनिवार्य है एक ईमेल आईडी से एक ही रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।

SSO ID बनवाएं:-
लॉग इन करने के लिए सभी लॉग इन करने वालों को अपनी एसएसओ आईडी का उपयोग अनिवार्य किया गया है यदि किसी अभ्यर्थी के पास एसएसओ आईडी नहीं है तो वह बनवाए इसके लिए 26 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन कराएं।

ऑनलाइन परीक्षा:-

ऑनलाइन प्रतियोगिता में 75 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे प्रतियोगिता का माध्यम हिंदी भाषा रहेगा परीक्षा का समय 1 घंटा मध्यान्ह 12:00 बजे से 1:00 बजे तक होगा।

विकास शर्मा (मार्मिक धारा)

हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा) www.Marmikdhara.in.(Hindi)
www.Marmikdhara.com(English)

Leave a Comment

True Facts News is renowned news Paper publisher in Jaipur, Rajasthan

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by TrueFactsNews