बूंदी, बूंदी जिले के नैनवा थाना इलाके में एक युवक अपने छोटे भाई की मंगेतर को भगा ले गया। युवक खुद शादीशुदा था। कुछ समय पहले ही उसने अपनी पत्नी को छोड़ दिया। 30 जुलाई की रात युवक किशोरी को बहला फुसला कर ले गया। नाबालिग के पिता ने युवक के परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई है। पुलिस की टीम इन जयपुर में भांकरोटा बरमाना में तलाश कर रही है।
भाई की मंगेतर से प्रेम।
नैनवा थाने के सीआई बृजभान सिंह ने बताया। कि नाबालिक कि आरोपी युवक के छोटे भाई से सगाई की गई थी। आरोपी युवक किशोरी के घर किसी काम से गया। वहां दोनों की पहचान हुई बातचीत के बाद दोनों की पहचान प्यार में बदल गई।
वीडियो बनाकर घरवालों को भेजा।
वीडियो में युवक बोल रहा है। हमने दारूवा भांग नहीं पी रखी है। कोई नशा नहीं कर रखा है। हमारे दुश्मन पीछे लगे हुए हैं। उधर नाबालिक लड़की ने कहा मेरे परिवार में 4 बेटियां हैं ।एक बेटी चली भी जाएगी तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा। युवक ने कहा लड़की की सगाई उसके छोटे भाई से हुई थी। लेकिन लड़की उससे खुश नहीं थी वह मुझसे प्यार करती है। हमें कोई ढूंढने की कोशिश ना करें। यदि मिल जाए तो हमारा अंतिम संस्कार कर दे।
विकास शर्मा (मार्मिक धारा)