भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने जयपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए AEN और JEN को 45 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। आरोपियों ने शिक्षा संकुल में करवाए गए निर्माण कार्य का बिल पास करने की एवज में रिश्वत मांगी थी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार एसीबी ने एईएन हरमीत सिंह और जेईएन रामप्रकाश को गिरफ्तार किया है। इन दोनों आरोपियों की कार की तलाशी में 3 लाख 30 हजार रुपए भी बरामद हुए हैं। स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट जयपुर के प्रभारी एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत के नेतृत्व में यह कार्रवाई जेएलएन मार्ग स्थित शिक्षा संकुल परिसर में सोमवार देर रात तक चली।
अपने और विभाग के उच्च अधिकारियों के लिए मांग रहे थे रिश्वत-
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी एईएन हरमीत सिंह व जेईएन रामप्रकाश है। यह दोनों समग्र शिक्षा अभियान, शिक्षा संकुल जयपुर में पद स्थापित है। इनके खिलाफ एक कांट्रेक्टर ने एसीबी मुख्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी।
इस शिकायत में बताया गया कि उसकी फर्म द्वारा श्रीगंगानगर में निर्माण कार्य करवाया गया था। इसके 35 लाख रुपए के बकाया बिलों के भुगतान की एवज में बतौर कमीशन आरोपी हरमीत सिंह और रामप्रकाश खुद के लिए और विभाग के उच्च अधिकारियों के लिए 45 हजार रुपए की रिश्वत मांग कर कई दिनों से परेशान कर रहे थे। रिश्वत नहीं देने पर बिलों का भुगतान भी नहीं कर रहे थे।
सरकारी कार में मिले 3.30 लाख रुपए नकद, साथ ही अन्य अफसरों की हो सकती है जल्द गिरफ्तारी-
एसीबी ने शिकायत का सत्यापन कर ट्रैप रचा। इसके बाद सोमवार रात को आरोपियों ने रिश्वत की रकम लेकर पीड़ित को शिक्षा संकुल परिसर में बुलाया। वहां दोनों अफसरों को डीएसपी सचिन शर्मा के नेतृत्व में टीम ने 45 हजार रुपए की रिश्वत के साथ धर दबोचा। साथ ही उनकी सरकारी कार से 3.30 लाख रुपए भी बरामद किए गए।
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि दोनों ने विभाग के ही एजुकेटिव इंजीनियर और अन्य उच्च अधिकारियों के लिए कमीशन के रूप में रिश्वत ली है। मामले में एसीबी टीम ने देर रात तक दोनों अफसरों से घर पर सर्च कार्रवाई की। माना जा रहा है कि इस केस में एजुकेटिव इंजीनियर और अन्य लोगों की पूछताछ के बाद गिरफ्तारी हो सकती है।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)