कृषि कानूनों के विरोध में शिरोमणि अकाली दल आज दिल्ली में प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहा है। प्रदर्शनकारी गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब से संसद तक मार्च निकालना चाहता है। इन्हें रोकने के लिए पुलिस ने भारी बंदोबस्त किया हुआ है। सुबह आगे बढ़ रहे लोगों पर हल्का बल प्रयोग किया गया।
प्रदर्शन में भाग लेने जा रहे अकाली दल के कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने झाडोदा बॉर्डर पर रोक दिया। पंजाब नंबर वाली सभी गाड़ियों को लौटा दिया गया है। कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया, लेकिन पुलिस और सीआरपीएफ ने उन्हें बलपूर्वक वहीं रोक दिया। इसके बाद यह कार्यकर्ता बॉर्डर की तरफ लौट गए। पुलिस का कहना है कि कोविड नियमों की वजह से इस मार्च की अनुमति नहीं दी गई है।
शिरोमणि अकाली दल आज मना रहा है काला दिवस-
अकाली दल आज कृषि बिल के विरोध में काला दिवस मना रहा है। अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल और हरसिमरत कौर बादल ने मंगलवार को लोगों से इस प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की। हरसिमरत कौर ने एक ट्वीट करके बताया कि पुलिस ने दिल्ली में एंट्री के सभी पॉइंट बंद कर दिए हैं। और कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया है। उन्होंने कहा कि यह गैर घोषित आपातकाल है।
कृषि कानून के कारण टूट गया था एनडीए से गठबंधन-
कृषि बिल का विपक्ष के साथ ही एनडीए में शामिल अकाली दल ने भी विरोध किया था। नौबत यह आई थी कि हरसिमरत कौर ने केंद्र में मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके साथ ही दोनों दलों का 24 साल पुराना गठजोड़ भी टूट गया था। हालांकि जब बिल पास हुए, तब अकाली दल ने इसका समर्थन किया था।
आम आदमी पार्टी ने अकाली दल पर कसा तंज-
आम आदमी पार्टी ने अकाली दल के इस विरोध प्रदर्शन पर निशाना साधा है। आम आदमी पार्टी विधायक कुलतार सिंह संघावा ने रविवार को कहा था कि अगर हरसिमरत कौर बादल बिल पर दस्तख़त नहीं करती, तो आज काला दिवस मनाने की नौबत नहीं आती।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)