जोधपुर , जोधपुर के रातानाडा क्षेत्र में सूर्या ट्विन टावर के एक फ्लैट में शुक्रवार को चार शव मिलने से सनसनी फैल गई। दिल दहलाने वाली इस घटना में परिवार का मुखिया फंदे से झूलता मिला, जबकि उसकी पत्नी व दो बच्चों के शव नीचे पड़े मिले। ऐसा माना जा रहा है कि पत्नी व दो बेटियों की हत्या करने के बाद पति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। फिलहाल मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी है।
सूर्या ट्विन टावर में निवास करने वाले दीनदयाल अरोड़ा (45) उनकी पत्नी सरोज और दोनों बेटियों हिरल और तन्वी भी अपने फ्लैट में मरे हुए पाए गए। दीनदयाल की घंटाघर सब्जी मंडी के निकट कपड़े की दुकान है। आज सुबह से मकान से बाहर नहीं आने पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। काफी देर तक जब कोई भी सदस्य बाहर नहीं आया तो पड़ोसियों ने 11:30 बजे दीनदयाल के परिवार को आवाज लगाई। एक पड़ोसी ने अंदर का नजारा देखा तो चौक गया। कमरे के अंदर पंखे के हुक से दीनदयाल लटका हुआ था, जबकि दोनों बच्चे वह पत्नी नीचे लेटे हुए थे।
मौके पर जमा हुई भीड़ को पुलिस ने हटाया-
थोड़ी देर में मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। इस बीच सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। एक साथ 4 लोगों के मरने की सूचना मिलते ही आला अधिकारी भी वहां पहुंच गए। अंदर की जांच कर रही पुलिस फिलहाल किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है। उनका मानना है कि पत्नी व बच्चों को जहरीला पदार्थ खिलाया गया है। इसके बाद तीनों का गला दबाकर मारा हुआ लग रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि दीनदयाल ने तीनों को मारकर आत्महत्या कर ली है। पोस्टमार्टम और आगे की जांच के बाद ही पता चल सकेगा की चारों की मौत के पीछे कारण क्या है।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)