जयपुर, जयपुर में अपनी 36 सूत्री मांगों को लेकर राज्य के सरपंचों ने मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के सरकारी आवास पर पिछले 4 दिनों से धरना दे रखा है। सरपंचों द्वारा धरना स्थल पर ही पंडाल लगाकर धरना जारी रखा है। इस पंडाल में चाय नाश्ते से लेकर खाना तक बनाया जा रहा है। सरपंचों द्वारा पंचायती राज ग्रामीण विकास मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के सरकारी आवास पर धरना दे रखा है। जिसमें राज्य के सभी संभागों, ब्लॉक अध्यक्षों और सरपंचों द्वारा धरना दिया जा रहा है। सरपंचों का आरोप है कि सरकार सरपंचों को प्रताड़ित कर रही है। साथ ही सरपंचों ने सरकार की तानाशाही के खिलाफ आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया है। बता दें कि सरकार और सरपंचों द्वारा की गई वार्ता सफल नहीं हो पाई। जिसमें सरपंचों द्वारा सरकार के खिलाफ वादाखिलाफी का आरोप भी लगाया गया है। सरपंच द्वारा पहले भी धरना दिया गया था, जिसे पुलिस द्वारा खदेड़ दिया गया। इसके बाद सरपंचों द्वारा बड़े स्तर पर पिछले 4 दिन से धरना जारी है। सरपंचों द्वारा कहा जा रहा है कि जब तक उनकी 36 सूत्री मांगों को पूरा नहीं किया जाता, तब तक यह धरना जारी रहेगा।
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
www marmikdhara.in
www.marmikdhara.com
जयपुर में अपनी 36 सूत्री मांगों को लेकर पिछले 4 दिनों से राज्य के सरपंचों का धरना जारी
61