दौसा । सन्त सुन्दरदास राजकीय महिला महाविद्यालय दौसा में मंगलवार को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत निबंध, भाषण, एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधि समिति एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में तीनों प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। समिति के संयोजक राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि मादक पदार्थों के सेवन के मुद्दे से निपटने हेतु देशभर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इसे कार्यान्वित किया जा रहा है । नशा मुक्त भारत अभियान के माध्यम से भारत को नशीली दवाओं से मुक्त बनाने के दृष्टिकोण से मंत्रालय ने सभी प्रमुख हितधारकों को जैसे युवाओं , किशोरों , महिलाओं, शैक्षणिक संस्थानों और बड़े पैमाने पर सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से मादक द्रव्यों के सेवन पर व्यापक स्तर पर जन जागृति उत्पन्न करने के उद्देश्य से यह प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई है। निबंध प्रतियोगिता में हर्षिता शर्मा प्रथम ,लुभानी सैनी द्वितीय एवं मनीषा सैनी तृतीय रही । भाषण प्रतियोगिता में प्रियांशी अग्रवाल प्रथम , हर्षिता शर्मा द्वितीय और मुस्कान बैरवा तृतीय रही ।चित्रकला प्रतियोगिता में ममता सैनी प्रथम, तन्वी महावर द्वितीय और ईशा खान तृतीय विजेता रहे । कार्यक्रम का संयोजन राकेश कुमार शर्मा ने किया । निर्णायक रचना गर्ग एवं मन्नुराम मीणा रहे।