रेलवे में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए भारतीय रेलवे ने सहायक लोको पायलट के 238 पदों पर वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके लिए 10वीं पास उम्मीदवार रेलवे की ऑफिशल वेबसाइट rrcjaipur.in पर जाकर 6 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से कुल 238 पदों पर भर्तियां की जाएगी। इसमें जनरल कैटेगरी के लिए 120 पद, ओबीसी के लिए 36, एसटी के लिए 18 और एससी के लिए 36 पद आरक्षित है।
एजुकेशनल क्वालीफिकेशन-
आवेदन करने के लिए कैंडीडेट्स का दसवीं पास होना जरूरी है। साथ ही फिटर आदि ट्रेड में आईटीआई की डिग्री होनी चाहिए।
आयु पात्रता-
आवेदकों की उम्र 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। ओबीसी वर्ग के लिए उम्र सीमा 45 वर्ष एवं एससी व एसटी के लिए 47 वर्ष तय की गई है।
चयन प्रक्रिया-
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन सीबीटी एग्जाम के जरिए किया जाएगा। एग्जाम में पास होने वालों में उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल के लिए बुलाया जाएगा।
वेतनमान-
भारतीय रेलवे द्वारा आयोजित परीक्षा में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को ₹19900 से लेकर ₹35000 तक की सैलरी हर महीने दी जाएगी।
हर्षवर्धन शर्मा (www.truefactsnews.com)