जयपुर, जेडीए की इंफोर्समेंट विंग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जगतपुरा में 12 डुप्लेक्स विला को सील कर दिया है। यह सभी 12 डुप्लेक्स अनअप्रूव्ड कॉलोनियों में बनाए जा रहे थे। जेडीए ने कुछ माह पहले बिल्डर को नोटिस देकर काम बंद करने के लिए कहा था, लेकिन काम बंद नहीं करने पर आज सील की कार्रवाई की गई है।
जेडीए की इंफोर्समेंट विंग के चीफ रघुवीर सैनी ने बताया कि जगतपुरा में जीवन रेखा हॉस्पिटल के पास बसी अनअप्रूव्ड कॉलोनी कृष्णा विहार के भूखंड संख्या 18 से 21 (696 वर्ग गज) में बिल्डर की ओर से कमर्शियल बेचैन के लिए 144 गुणा 43.6फिट में 8 डुप्लेक्स और भूखंड संख्या 25,26 (333.34 वर्ग गज)70गुणा 43फिट में डुप्लेक्स बनाए जा रहे थे।