जयपुर। सांगानेर शिकारपुरा रोड स्थित सीताराम जी के मंदिर के सामने हनुमान बगीची में दोपहर 2 से सांयकाल 6:30 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर आयोजक राधेश्याम साहू ने बताया कि कथावाचक स्वामी देवनारायणाचार्य महाराज ने कथा के चोथे दिन भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव पर उनके चरित्र का वर्णन सुनाकर बताया कि मर्यादा में रहकर जीवन को कैसे सुन्दर बनाकर जिया जा सकता हैं। कृष्ण जन्मोत्सव के दौरान पूरा पांडाल खुशी से झूम उठा। इस अवसर पर महिलाओं ने भक्ति भाव नृत्य कर भगवान की बलाईया उतारी। इस अवसर पर आयोजित नंदोत्सव में खूब उछाल लुटाई गई। इसके बाद कथा वाचक ने कृष्ण अवतार की लीलाओं का वर्णन किया। इस अवसर पर महाराज के द्वारा गाए गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो के संकीर्तन पर महिलाओं ने भक्ति भाव नृत्य कर भगवान की लीलाओं पर भक्ति नृत्य किया। इस अवसर पर गोपाल लाल साहू, संजय साहू सहित सैकड़ो भक्त मौजूद रहे।
सांगानेर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में कृष्ण जन्मोत्सव पर झूमे श्रद्धालु, महिलाओं ने गाए मंगल गीत…
75
previous post