राजस्थान के जयपुर शहर में आज सुबह चंदवाजी थाना इलाके में सेवड माता मंदिर के पास दिल्ली-अजमेर एक्सप्रेस हाईवे पर ईको कार और ट्रेलर की भिडंत हुई | सूत्रों के अनुसार तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर खड़े ट्रेलर में घुस गई जिससे शाहपुरा निवासी तीन महिलाओ सहित चार लोगों की मौत हो गई साथ ही तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए |
सुचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची | पुलिस ने सभी को निम्स अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ डॉक्टर ने चार को मृत घोषित कर दिया |
चंदवाजी एसएचओ सुगन सिंह राठौड ने बताया की दिल्ली-अजमेर हाईवे पर सेवड माता मंदिर के करीब एक ट्रेलर खराब हो गया था और इसी वजह से तीसरी लेन में रोड की साइड खड़ा था| सुबह करीब साढ़े पांच बजे एक तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर ट्रेलर में घुस गई | इस हादसे में शाहपुरा निवासी पवन बुनकर, संजना देवी बुनकर नीमकाथाना निवासी मोनिका एवं कपूरी देवी की मौत हो गई | सुनील बुकर व पवन बुनकर निवासी शाहपुरा और बीरबल निवासी नीमकाथाना घायल हो गये | बताया जा रहा है की सभी लोग रिश्तेदार है एवं बुटाटी धाम दर्शन करके शाहपुरा लौट रहे थे |