90 के दशक में टीवी सीरियल ‘शक्तिमान’ ने बच्चो के साथ साथ बड़ो को भी रोमांचित कर उनके दिलो पर राज किया है | इसकी लोकप्रियता के कारण इस पर फिल्म बनना तय हुआ था | सूत्रों के अनुसार इस फिल्म में हीरो के रूप में रणवीर सिंह को चुना जा सकता है इस पर मुकेश खन्ना का बयान सामने आया है |
‘शक्तिमान’ का किरदार निभाने वाले मुकेश खन्ना के द्वारा फिल्म की कास्टिंग को लेकर सोशल मीडिया पर कड़ा विरोध जताया गया है। उन्होंने रणवीर सिंह के हालिया न्यूड फोटोशूट की आलोचना करते हुए उनकी पर्सनैलिटी पर बात की | मुकेश खन्ना के द्वारा अपने यूट्यूब चेनल पर इसपर खुलकर बात करते हुए रणवीर सिंह के हालिया न्यूड फोटोशूट पर बात करते हुए उन्हें बाहर के देशो में काम देखने की बात कही |
मुकेश खन्ना के द्वारा कहा गया की अगर पूरा शरीर दिखाकर वह अपना खुद को हमसे ज्यादा स्मार्ट समझते हैं तो यह उनका भ्रम है। सबसे शक्तिशाली केवल और केवल भगवान ही हैं। शक्तिमान को आप केवल और केवल सुपर हीरो की तरह दिखा सकते है लेकिन असल में लोग उनसे सीखते है वह एक सुपर हीरो के साथ अच्छे शिक्षक भी है | अगर मुझे इस भूमिका के लिए कोई उपयुक्त अभिनेता मिलता तो मैं अब तक इस फिल्म को बनाना शुरू कर चुका होता | मुकेश खन्ना द्वारा कहा गया की यह फिल्म आप किसी सुपर हीरो की लाइफ पर नही बना सकते इसके लिए आप को अच्छा कंटेंट चाहिए |
सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है की फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है तथा रणवीर सिंह मुख्य किरदार में है |लेकिन अब मुकेश खन्ना के द्वारा दिए गए बयान के बाद भी क्या रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में होगे यह देखना होगा |