राजस्थान के कोटा में मध्यप्रदेश की रहने वाली एक छात्रा का कुछ बदमाशों ने अपहरण कर लिया है। अपहरण के बाद फोन पर छात्रा के पिता को युवती की हाथ-पैर बंधे हुए फोटो भेज कर 30 लाख रुपये की फिरौती भी मांगी गई है।
इसी बीच छात्रा के पिता ने बताया कि दो साल पहले भी एसी घटना हो चुकी है | दो साल पहले छात्रा इंदौर में नीट की तैयारी कर रही थी। उस समय भी कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर फिरौती मांगी थी। वहां पुलिस में मामला भी दर्ज कराया गया था। इसके बाद अपहरणकर्ता अनुराग सोनी और हर्षित नाम के लड़कों ने धमकी भी दी थी। ऐसे में छात्रा को इंदौर से वापस शिवपुरी बुला लिया गया था। इसके बाद 6 माह बाद नीट की तैयारी करने के लिए कोटा में एडमिशन करवाया गया था | छात्रा के माता-पिता ने जिस कोचिंग इंस्टीट्यूट और होस्टल का नाम बताया था उसमें छात्रा का रजिस्ट्रेशन ही नहीं मिला।
कोटा एसपी ने छात्रा के बारे में जानकारी देने वाले को 20000 रुपये का इनाम भी घोषित किया है।
बताया जा रहा है की छात्रा को जयपुर में देखा गया है | जहां वह दो युवकों के साथ दुर्गापुरा स्टेशन पर सीसीटीवी फुटेज में देखी गई है। सूचना मिलने के बाद कोटा पुलिस की टीम जयपुर पहुंच गई है। अपहरण के मामले में कोटा पहुंचे पीड़िता के पिता ने अहम खुलासा किया है | पीड़ित छात्रा के पिता रघुवीर सिंह ने बताया कि वैयक्तिक स्तर पर उन्होंने बेटी की तलाश करवाई, तो बेटी की अंतिम लोकेशन हरियाणा के गुरुग्राम में मिली है | इन सब बातों की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है |
हर्षवर्धन शर्मा, संपादक (TFN)
True Facts Newspaper
www.truefactsnews.com