शनिवार दोपहर करीब 2:30 बजे सूरत से विश्वकर्मा चौधरी टेबल्स की बस नोखा के लिए रवाना हुई। जिसका रविवार सुबह 10 बजे नोखा पहुंचने का टाइम हैं। बस हाइवे पर पाली के ढोला गांव के पास पहुंची अचानक एक ट्रक ओवरटेक के चक्कर में बस के आगे आ गया | जिससे बस ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाए। जिसके कारण बस असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गई।
हादसे में जोधपुर के रावटी निवासी बस ड्राइवर देवीसिंह और नोखा निवासी यात्री सेहराम घायल हो गए वहीं करीब 15 से ज्यादा यात्री चोटिल हो गए | हादसे की सूचना मिलने पर पर चार एंबुलेंस मौके पहुंची। दोनों घायलों क़ो इलाज के लिए पाली के बांगड़ अस्पताल ले जाया गया। वहीं चोटिल यात्रियों का मौके पर ही उपचार कर दूसरी बस से उन्हें आगे के सफर के लिए रवाना किया गया।