213
हर्षवर्धन शर्मा, संपादक (TFN)
बानसूर के रसनाली में तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने साइकिल पर सवार किशोर को टक्कर मार दी। जिसमें किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सुचना दी इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बालक को ग्रामीणों की सहायता से कोटपूतली जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है की रसनाली निवासी सचिन (15) पुत्र महिपाल मीणा साइकिल पर सवार होकर जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पिकअप गाड़ी को जब्त कर लिया और चालक की तलाश की जा रही है |