सीकर के जीण माता मंदिर में करीब एक साल पहले रोप-वे का काम शुरू हुआ था जो पिछले कुछ महीनों से ट्रायल पर था जिसकी शुरुआत श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आज 10 अप्रेल को जीण माता के मंदिर में पूजा के पश्चात की गई | आज नवरात्रि के दूसरे दिन मां जीण भवानी की ब्रह्मचारिणी माता के रूप की पूजा की जा रही है। रोप – वे ने भीड़ भी कम की और कम समय में दर्शन की सौगात दी जिससे भक्तगण खुश नजर आए। श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला रामनवमी तक जारी रहेगा।
ये रोप – वे 500 मीटर लंबा है, जो जीण माता मंदिर पहाड़ी पर स्थित काजल शिखर माता मंदिर तक फैला है। अब तक जीण माता के मंदिर में 121 सीढ़ियां चढ़कर जाना पड़ता था लेकिन रोप-वे की मदद से 4 मिनट के अंदर जीण माता मंदिर से काजल शिखर मंदिर पहाड़ी तक जा सकेंगे। इस रोप – वे का किराया 120 रुपए प्रति श्रद्धालु है वहीं, बच्चों के लिए यह 70 रुपए निर्धारित है। पहाड़ी पर आने-जाने के लिए कुल 6 रोप – वे ट्रॉली की शुरुआत की गई हैं। एक रोप – वे ट्रॉली में 6 लोग बैठ सकते हैं। ऐसे में एक बार में कुल 36 व्यक्ति पहाड़ी तक आ-जा सकते हैं।
हर्षवर्धन शर्मा, संपादक (TFN)
True Facts Newspaper
www.truefactsnews.com