रावतभाटा में गांधी सागर के फ्लोटिंग फेस्टिवल गेट के पास शादी समारोह में जाते समय बाइक को बारात की बस ने सामने से टक्कर मार दी जिसमे बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी |
बताया जा रहा है की रावतभाटा से एक ही बाइक पर सवार होकर दोनों युवक गांधीसागर की ओर जा रहे थे। इस दौरान गांधी सागर के फ्लोटिंग फेस्टिवल गेट के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बस से बाइक की भिड़ंत हो गई। हादसे में रावतभाटा चारण बस्ती निवासी शंकर चारण पुत्र धन्नालाल चारण की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं लक्ष्मण चारण रामा चारण भानपुरा अस्पताल ले जाने के दौरान मौत गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची गांधीसागर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मॉर्च्युरी में रखवाया।