बूंदी के नैनवां रोड रजत गृह गेट संख्या-2 पर स्थित एक ब्रेकर्स की दुकान पर आग लग गयी जिससे लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया।सूचना मिलते ही मौके पर दमकल पहुंची | दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बताया जा रहा है की नैनवां रोड रजत गृह गेट संख्या-2 पर स्थित जैन ब्रेकर्स एवं पिंकी प्रोविजन स्टोर की दुकान पर रात के करीब 1.30 बजे अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन पर दुकान पर से धुंआ निकलने की सूचना मिली। मौके पर दुकान मालिक पहुंचा तो दुकान के अंदर से धुंआ निकल रहा था। शटर ऊंचा करा तो दुकान में आग लगी हुई थी। आग को बुझाने का प्रयास किया तो वह और तेज हो गई। आग इतनी भीषण हो गयी की दुकान में रखा पूरा सामान जल गया। कुछ ही देर में सूचना पर पुलिस एवं फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई। दमकल ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। कड़ी मशक्कत के बाद सुबह 6 बजे आग पर काबू पाया गया।
पीडि़त ने रिपोर्ट दी है की दुकान में आग लगने से तीन फ्रीज,एक डिस्पले फ्रीज,आठ सीसीटीवी कैमरे सहित दुकान का पूरा सामान जल कर खाक हो गया। बताया जा रहा है की दुकान पर करीब 31 लाख 68 हजार रुपए का सामान जलकर राख हो गया | मामले की जांच की जा रही है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
हर्षवर्धन शर्मा, संपादक (TFN)
True Facts Newspaper
www.truefactsnews.com