जैसलमेर के पोकरण कस्बे से चार-पांच किलोमीटर दूर जोधपुर रोड पर मध्यरात्रि अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामले की जाँच शुरू कर दी है |
जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी भरतसिंह पुत्र भगवानसिंह देर रात मोटरसाइकिल से पीरुजी की ढाणी से पोकरण आ रहा था। इस दौरान जोधपुर की तरफ से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। जिससे वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल पोकरण के राजकीय अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया गया। मृतक के चचेरे भाई सुमेरसिंह पुत्र पृथ्वीसिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है जिसके आधार पर पुलिस मामले की जाँच में जुटी है |