बाड़मेर जिले के शिव थाना क्षेत्र के निम्बला गांव के पास NH 68 भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमे कुछ लोग बोलेरो कैंपर गाड़ी में रामदेवरा दर्शन के लिए जा रहे थे। बोलेरो कैंपर गाड़ी की सामने से आ रही चारे से भरी पिकअप से टक्कर हो गई। जिसमे एक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं आठ अन्य लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है |
जानकारी के अनुसार गुजरात निवासी कुछ लोग बोलेरो कैंपर गाड़ी में रामदेवरा दर्शन के लिए जा रहे थे। बोलेरो कैंपर गाड़ी की सामने से आ रही चारे से भरी पिकअप से टक्कर हो गई। ये हादसा जिले के एनएच 68 पर निम्बला गांव के पास हुआ। हादसे के बाद हाईवे पर वाहनों का लंबा जाम लग गया।सूचना मिलने पर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है। फिलहाल सभी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है।