धौलपुर जिले के राजखेड़ा उपखंड के अम्बरपुर गांव में शादी समारोह में डीजे पर हर्ष फायरिंग में एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को राजाखेड़ा अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया।
मृतक के बड़े भाई गिर्राज सिंह पुत्र परमाराम निवासी अंगूठी थाना जगदीशपुरा (आगरा) ने रिपोर्ट दी है की 19 अप्रैल को शाम छह बजे उसका छोटा भाई कमल अपनी भांजी के घर गांव अम्बरपुर में आया हुआ था | शादी समारोह में डीजे पर लोग नाच गा रहे थे | इसी दौरान वहां मौजूद राजवीर नामक एक व्यक्ति ने हर्ष फायरिंग कर दी | राजवीर ने दो-तीन बार फायरिंग की | इसी दौरान ऊपर छत पर बैठे कमल के बाईं तरफ कमर के पास गोली लगी | उसकी मौके पर ही मौत हो गई | घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का राजाखेड़ा के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया | पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाकर मौके से साक्ष्य जुटाए हैं, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।