सीकर जिले से करीब 100 किमी दूर दातांरामगढ़ इलाके के सुरेरा गांव में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहाँ एक पति ने झगडे के बाद गुस्से में फरसे से पत्नी का गला काट दिया। वारदात के बाद परिवार वाले गुपचुप तरीके से महिला के अंतिम संस्कार की तैयारी में लगे थे। पुलिस को जब इस बात की सुचना मिली तब मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपी पति को गिरफ्तार किया |
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब 9 बजे झगडे के बाद शरबती देवी के गले पर पति कालूराम मीणा ने फरसे से 3 वार किए थे। इसके बाद भी उसकी मौत नहीं हुई तो कालूराम ने फरसे के डंडे से सिर पर वार करना शुरू किया। तब तक करता रहा, जब तक शरबती ने दम नहीं तोड़ दिया। पुलिस ने दावा किया कि कालूराम ने स्वीकार किया है कि उसने अपनी पत्नी शरबती की हत्या की है। किसी पड़ोसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। मंगलवार को आरोपी के छोटे भाई छीतरमल मीणा की रिपोर्ट पर पुलिस ने हत्या करने के मामले में आरोपी की गिरफ्तार किया है।
हर्षवर्धन शर्मा, संपादक (TFN)
True Facts Newspaper
www.truefactsnews.com