डीग के कामां कस्बे के धीगर मोहल्ला में मंगलवार रात करीब 10:30 बजे घर के बाहर खेल रहे चार साल के बच्चे को पुलिस की गाड़ी ने कुचल दिया। हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पुलिस की 112 गाड़ी का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। बोलेरो में पुलिसकर्मी भी सवार थे। बताया जा रहा है की सभी पुलिसकर्मी नशे में थे | घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने रोड पर पत्थर डालकर जाम लगा दिया। कामां डीएसपी धर्मराज चौधरी, थानाधिकारी मनीष शर्मा ने मौके पर पहुंचकर लोगों से समझाइश करते हुए जाम खुलवाकर मृतक के शव को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया।
धीमर मोहल्ला निवासी विशाल पुत्र तेज सिंह के अनुसार उसकी बड़ी बहन शोभा छोटी बहन की शादी समारोह में 18 अप्रैल को शामिल होने आई थी। जो हसनपुर (हरियाणा) की रहने वाली है। उसके साथ चार साल का बेटा कृष्ण पुत्र रवि भी साथ आया था। विशाल ने बताया कि समारोह के बाद मंगलवार रात को वह अपने भांजे कृष्ण को घर के दरवाजे पर रात में खिला रहा था। तभी अचानक से पुलिस की गाड़ी घर के सामने आकर रुकी और ड्राइवर ने गाड़ी को आगे पीछे किया। इसी दौरान भांजा कृष्णा गाड़ी के टायर के नीचे आ गया। हादसे के बाद बोलेरो भांजे को घसीटती हुई ले गई। शोर मचाने पर ड्राइवर ने बोलेरो को रोकने का प्रयास नहीं किया, लेकिन भांजे की कुचलने से मौत हो चुकी थी। हादसे के बाद बोलेरो मौके से फरार हो गई। कामां थानाधिकारी ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच करते हुए गाड़ी में सवार पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।