दौसा जिले के लालसोट रोड पर सदर थाना क्षेत्र में रुकमणी होटल के पास रात करीब डेढ़ बजे एक सड़क हादसा हुआ जिसमे 17 से ज्यादा लोग घायल हो गए। यह हादसा पिकअप पलटने से हुआ। हादसे की सुचनापुलिस को दी गयी जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने 17 घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद चार घायलों को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है। अन्य घायलों का जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
जानकारी के अनुसार हादसे में घायल पिकअप सवार एक युवक ने बताया कि सभी घायल कालीखाड़ गांव के रहने वाले हैं सिंगपुरा गांव गई बारात भोजन के बाद रात को वापस लौट रही थी कि बाइक को बचाने के प्रयास में पिकअप बेकाबू होकर पलट गई। अचानक हुए घटनाक्रम से पिकअप सवार बारातियों में चीख पुकार मच गई। इस पूरी घटना में 17 लोग घायल हो गये | जिनमे से घम्भीर घायल चार लोगों को जयपुर रेफर किया गया वहीं अन्य घायलों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।
हर्षवर्धन शर्मा, संपादक (TFN)
True Facts Newspaper
www.truefactsnews.com