राजस्थान के नागौर में भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमे एक डम्पर ने एक कार को टक्कर मार दी जिसमे परिवार के 3 बच्चों समेत 5 लोगों की मौत हो गयी | वहीं 5 लोग घायल हो गये जिनको एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया | वहीं डम्पर चालक डम्पर छोड़ मौके से फरार हो गया |
नागौर के डेगाना उपखंड के हरसौर गांव में किसान तिराहे पर बुधवार दोपहर 2 बजे डंपर ने स्कॉर्पियो कार को टक्कर मार दी। स्कॉर्पियो में जोधपुर के भोपालगढ़ में रिजनाली गांव के रहने वाले 10 लोग सवार थे। ड्राइवर के अलावा सभी एक ही परिवार के थे। ये लोग भोपालगढ़ से नागौर के परबतसर स्थित गांव हरनावा में रानाबाई मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे। टक्कर के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों और शवों को कार से बाहर निकाला। कार में सवार तीन बच्चों, एक महिला और एक युवक की मौत हुई है। वहीं 5 जाने गंभीर घायल हुए है जिनको एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया | मौके से फरार डम्पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया वहीं डम्पर को जब्त करलिया गया है |