गुरुवार सुबह 10 बजे के करीब जैसलमेर से 30 किमी दूर पिथला-जाजिया गांव के पास भोजाणियों की ढाणी के पास भारतीय वायुसेना का एक टोही विमान क्रैश हो गया। हालांकि हादसे में किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार पिथला गांव के समीप एक खेत में सुबह करीब 10 बजे भारतीय वायुसेना का टोही विमान क्रैश हो गया। मानव रहित प्लेन क्रैश होने से इलाके में दहशत फैल गई। विमान के गिरने के बाद घटनास्थल पर आसपास के लोग भी जुट गए। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद विमान में लगी आग पर काबू पाया। सूचना मिलते ही जिला प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। कुछ देर बाद ही एयरफोर्स के अधिकारी और अन्य कार्मिकों की टीम ने मौकास्थल पर पहुंचकर विमान को कब्जे में लिया।
जानकारी के मुताबिक यह यूएवी एयर क्राफ्ट है जो मानव रहित होता है और बॉर्डर एरिया पर हो रही गतिविधियों पर नजर रखने के काम आता है। यह बॉर्डर एरिया में लगातार घूमता है और निगरानी करता है। बताया जा रहा है की इससे पहले भी इसे एयर क्राफ्ट तकनीकी खामी के चलते क्रैश हो चुके हैं। भारतीय वायुसेना के अधिकारी हादसे की जांच में जुटे हुए हैं।