जिले के बाली में देसूरी इलाके में सड़क हादसे में दो जनों की मौत का मामला सामने आया है बताया जा रहा है की तेज रफ़्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार भाई-बहन उछलकर 40 फीट दूर जाकर गिरे। जिनकी मुकर पर ही मौत हो गयी | हादसे के बाद कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया। वहीं उसके एक साथी को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार हादसा नाडोल-नारलाई मार्ग पर हुआ। सांसरी निवासी महेंद्र देवासी और उसकी बहन भंवरी की मौत हो गई। भाई-बहन बाइक से घर से आशापुरा माताजी के दर्शन के लिए निकले थे। सांसरी से करीब 50 किलोमीटर दूर मुंडारा माताजी के दर्शन करने के बाद वहां से आशापुरा माताजी के दर्शन करने जा रहे थे। इसी दौरान गुडा पृथ्वीराज के पास मंदिर से करीब 4 किलोमीटर पहले तेज रफ़्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार भाई- बहन सड़क से करीब 30-40 फीट दूर उछलकर गिरे, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों के साथ दूसरी बाइक पर चचेरा भाई व उसकी पत्नी भी थे जिन्होंने पुलिस को सुचना दी | दोनों के शवों को अस्पताल में रखवाया गया है |
हर्षवर्धन शर्मा, संपादक (TFN)
True Facts Newspaper
www.truefactsnews.com