टोडारायसिंह थानांतर्गत जिला मुयालय भासू-केकड़ी मार्ग पर बाइक सवार दो युवक सड़क हादसे में घायल हो गये | जिनमे से एक युवक गंभीर घायल हुआ जिसने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया | बाइक पर केकड़ी से टोडारायसिंह जा रहा युवक टोडारायसिंह-भासू के मध्य सगसजी के निकट घुमाव पर सड़क दुर्घटना में घायल हो गया जिसको केकड़ी जिला मुख्यालय स्थित अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया | इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
बताया जा रहा है की सूरजपोल गेट केकड़ी निवासी रमेश पुत्र चेतन माली अपने साथी मण्डा रोड निवासी राम पुत्र रामस्वरूप माली के साथ बाइक पर केकड़ी से टोडारायसिंह आ रहा था। इसी बीच टोडारायसिंह-भासू के मध्य सगसजी के निकट घुमाव पर सड़क दुर्घटना में रमेश गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं राम हल्की चोटों से ग्रसित हो गया। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को घटना की सुचना दी | मौके पर पहुंची पुलिस और घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने घायलों को सीएचसी टोडारायसिंह पहुँचाया जहां रमेश की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद केकड़ी जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान रमेश ने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मृतक के पिता चेतन माली की ओर से अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।