जयपुर के झोटवाड़ा में रघुनाथपुरी कॉलोनी में बने केके टॉवर में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग से लकड़ी का टुकड़ा एक व्यक्ति के ऊपर गिरने से गंभीर घायल हो गया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक झोटवाड़ा एरिया में अपनी दुकान खोलने के बाद बोर्ड लगाने बाहर निकला था कि शटरिंग में काम आने वाले लकड़ी की प्लेट का बड़ा हिस्सा उसके सिर पर गिर गया।
बताया जा रहा है की त्रिलोकचंद निवासी कालवाड़ रोड सिंधी कॉलोनी रविवार सुबह अपनी दुकान खोलने के लिए झोटवाड़ा में रघुनाथपुरी कॉलोनी में बने केके टॉवर में आए थे। इसी कॉम्प्लेक्स में चौथी मंजिल पर निर्माण का काम चल रहा है। छत डालने के लिए शटरिंग लगी हुई थी। तभी मजदूरों से शटरिंग में काम आने वाला फंटा गिर गया। वह सीधे त्रिलोकचंद के सिर पर गिरा। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को निजी हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे कावंटिया हॉस्पिटल रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान त्रिलोकचंद ने दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार स्थानीय व्यापारियों का आरोप है कि बिल्डिंग में अवैध निर्माण हो रहा है। इसकी शिकायत नगर निगम ग्रेटर में की थी। शिकायत पर निगम की टीम 10 दिन पहले मौके पर आई थी, लेकिन टीम ने यहां कोई कार्रवाई नहीं की।