बालोतरा जिले के मेगा हाईवे सड़ा-पायला कला गांव के पास रिफाइंड ऑयल से भरा टैंकर मोड़ पर बेकाबू होकर पलट गया। जिससे टैंकर में मौजूद तेल सड़क पर बहने लगा। घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और चालक को बाहर निकालकर हॉस्पिटल पहुंचाया। टैंकर के पलटने के कारण हाईवे पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। टैंकर को हटाने व सीधा करने के लिए क्रेनों को बुलाया गया। टैंकर खड़ा करने के दौरान दो क्रेनें पलट गई। क्रेन ड्राइवर ने कूदकर जान बचाई। लगभग तीन घंटे बाद टैंकर व क्रेन को हटाकर जाम खुलवाया गया।
बताया जा रहा है की गुजरात से रिफाइंड ऑयल से भरा टैंकर पंजाब की तरफ जा रहा था। मेगा हाईवे पर सड़ा-पायला गांव के बीच घुमावदार मोड़ होने के कारण टैंकर बेकाबू होकर पलट गया। हादसे के बाद आसपास के लोग और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। टैंकर से ड्राइवर को बाहर निकाला और हॉस्पिटल पहुंचाया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान लोग लोग बर्तन लेकर वहां पहुंच गए। टैंकर पलटने से हाइवे के दोनों तरफ बड़े वाहनों का दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया। कड़ी मशक्कत करते हुए पुलिस ने लोगों के सहयोग से मौके से हाइड्रो व टैंकर को हटाकर वाहनों का ट्रैफिक शुरू करवाया। कई वाहनों को सिणधरी से सीधा कोशलू होते हुए भाटाला की तरफ डायवर्ट किया गया।
हर्षवर्धन शर्मा, संपादक (TFN)
True Facts Newspaper
www.truefactsnews.com