देशभर में तेल-गैस कंपनियों ने एलपीजी की कीमतों का रिव्यू किया है। इसके तहत कॉमर्शियल सिलेंडर पर 19 रुपए की कमी की गई है, जबकि घरेलू सिलेंडर की कीमतों को यथावत रखा है।
कंपनियों की ओर से आज नई रेट लिस्ट जारी की गई जिसके मुताबिक आज से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 19 रुपए सस्ता हुआ है। नई कीमत के बाद आज से बाजार में कॉमर्शियल सिलेंडर 1786.50 की जगह 1767.50 रुपए में मिलेगा। इससे पहले कंपनियों ने एक अप्रैल को कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 31.50 रुपए की कमी की थी, जबकि मार्च में 26 रुपए और फरवरी 13.50 रुपए प्रति सिलेंडर का इजाफा किया था। वहीं तेल कंपनियों ने घरेलू उपयोग के सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। वर्तमान में बाजार में घरेलू उपयोग का सिलेंडर 806.50 रुपए में मिलता है जिसकी कीमतों में कोई बदलाव नही किया गया है |