धौलपुर में हरदेव नगर बाजार में बाइक से जा रहे एक युवक को आधा दर्जन लोगों ने रोक लिया और लाठी-डंडों से उसके साथ मारपीट की। घटना के दौरान युवक के पैर में गंभीर चोट पहुंची है। हमलावर मारपीट कर आसानी से वाहनों से फरार हो गये। इस दौरान न तो राहगीर और न ही दुकानदारों ने युवक को बचाने के लिए कुछ नही किया। तमाशबीन होकर लोग घटना को देखते रहे। युवक ने ही बाद में मोबाइल से पुलिस को सूचना दी। बाद में कुछ युवक मदद को आगे आए और घायल को जिला अस्पताल भिजवाया। युवक अस्पताल से बाइक से लौट रहा था। उसके पिता अस्पताल में भर्ती होना बताया जा रहा है, जिनके साथ भी दो दिन पहले मारपीट होना बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार सूबेदार का पुरा निवासी कमल सिंह पुत्र सूबेदार सिंह ने आरोप लगाया कि गांव के ही कुछ लोगों से दो दिन पहले उनका विवाद हो गया था। कुछ लोगों ने उसके पिता के साथ मारपीट कर उनका पैर भी तोड़ दिया था। उसने बताया कि वह जिला अस्पताल में भर्ती अपने पिता के पास से खाना लेने बाइक से जा रहा था। रास्ते में हरदेव नगर बाजार में अचानक एक कार से आए कुछ युवकों ने उसकी बाइक रोक ली और लाठियों से उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।