झुंझुनूं में दिनदहाड़े बदमाशों द्वारा एक व्यापारी पर फायरिंग करने की घटना सामने आई है | बिना नंबर की बाइक पर आए युवकों ने व्यापारी को एक पर्ची भी थमाई, जिसमें 50 लाख रुपए और राजीनामा समय पर करने की बात लिखी थी। इसके बाद बदमाशों ने लगातार तीन बार गोलियां दागी।
जानकारी के अनुसार झुंझुनूं के गुढ़ागौडजी कस्बे के मुख्य बाजार में स्थित भौड़की चौराहे पर एक किराना दुकानदार को बिना नंबर की बाइक पर आए युवकों ने व्यापारी को एक पर्ची भी थमाई जिसमे लिखा था कि ‘मैं कपिल शूटर 50 लाख रुपए और मेरे दो भाइयों का राजीनामा आप समय के साथ कर दीजिए। नहीं तो आपको इस दुनिया से विदाई लेनी पड़ेगी। आपके परिवार को दुख के दिन देखने पड़ेंगे। संजू भार्गव, गुजरवास, जय भगतसिंह ग्रुप, भाईचारा जिंदाबाद।’ जब दुकानदार पर्ची खोलकर देखने लगा तो इतने में दोनों ने लगभग तीन बार फायरिंग कर दी। शोर हुआ तो दोनों मौके से भाग गए।
इसके बाद पुलिस को सुचना दी गई | मौके पर पहुंची पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी वहीं सारी घटना पास में लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी। मौके से दो खाली कारतूस बरामद हुए है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है। नाकाबंदी भी करवाई गई है।