22
हर्षवर्धन शर्मा, संपादक (TFN)
पाली में भाभी को लेने जा रहे एक युवक की बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे सिर में चोट लगने से वह गंभीर घायल हो गया | उसे प्राथमिक इलाज के बाद पाली से जोधपुर रेफर किया गया। घायल की 15 दिन पहले ही शादी हुई थी।
जानकारी के अनुसार पाली जिले के वोपारी गांव निवासी उम्मेद पुत्र पन्नाराम मीणा बाइक लेकर जोजावर अपनी भाभी को लेने गया था। लेकिन बीच रास्ते में अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हवा में कई फीट उछल कर उम्मेद सिर के बल गिरा, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लगी। सुचना मिलने पर परिजन उसे पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाए, जहां हालत गम्भीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद उसे जोधपुर रेफर किया गया।