जोधपुर के ओसियां थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर के पीछे से बाइक टकरा गई जिसमे दो युवको की मौत हो गई | ट्रैक्टर में भरे पत्थरों से उनका सिर टकरा गया जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रेक्टर ड्राइवर फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार महादेव नगर निवासी किशोर सिंह पुत्र अमरसिंह करनोत और गोदारा बेरा निवासी पूरो पत्नी पोकराम जाट खेत से बाइक पर गांव लौट रहे थे। इसी दौरान रस्ते में जा रहे ट्रेक्टर के पीछे से बाइक टकरा गई | ट्रैक्टर में पत्थर भरे हुए थे जिससे बाइक सवारों का सिर पत्थर से टकराया और मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पुलिस और ग्रामीण पहुंचे | पुलिस ने शवों को मॉच्यूरी में रखवाया। वहीं ट्रेक्टर ड्राईवर मौके से फरार हो गया |
हर्षवर्धन शर्मा, संपादक (TFN)
True Facts Newspaper
www.truefactsnews.com