डीग खोह थाना क्षेत्र के पसोपा मोड पर शादी समारोह से घर लौट रहे बाइक सवार तीन लोगों को गिट्टी से भरे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में एक व्यक्ति उछलकर दूर गिर गया वहीं दो लोग ट्रक के नीचे फंस गए, जो 50 मीटर तक घसीटते हुए चले गए। टायर के नीचे सिर आने से दोनों लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर लिया गया है।
बताया जा रहा है की बाइक सवार तीन लोग डीग खोह थाना क्षेत्र के गांव उदयपुरी में लगन-सगाई समारोह में शामिल होने गए थे। जहां से तीनों अपने घर मथुरा (यूपी) लौट रहे थे इसी दौरान पसोपा मोड पर पीछे से उनकी बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी। श्रीपुर निवासी श्याम उछलकर दूर गिरकर घायल हो गया। वहीं हरपाल निवासी बडौत और तेजपाल निवासी अगरपाल बाइक समेत ट्रक के नीचे फंस गए। जिन्हें घसीटते हुए ट्रक 50 मीटर दूर ले गया। टायर के नीचे आने से दोनों सिर कुचल गए। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सुचना दी | सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। वहीं घायल श्याम को डीग हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां से गंभीर हालत में हायर सेंटर भरतपुर में रेफर किया गया है। वहीं दोनों मृतकों के शवों को मॉर्च्युरी में रखवाया।