सांचौर के सरवाना थाना इलाके में सवारियों से भरी एक ईको कार टायर फटने से बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई वहीं तीन घायल हो गए। हादसे के बाद सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव सांचौर हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाए वहीं घायल लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।
जानकारी के अनुसार ईको कार रोजाना सवारियों को लेकर सेवड़ा, बाड़मेर (राजस्थान) से डीसा (गुजरात) जाती है। इसी कार में डीसा जाकर शाम 5 बजे सवारियां लौट रही थीं। डीसा से सांचौर लौटते वक्त राजस्थान की सीमा में सांचौर की डूंगरी गांव से 3 किलोमीटर आगे निकलने के बाद किसने की बेरी ढाणी के पास कार का टायर फट गया जिससे कार बेकाबू होकर पलट गई | हादसे में बाड़मेर शहर निवासी बिजला राम देवासी पुत्र सरदाराराम और सेड़वा सालारिया सांचौर निवासी सज्जन बानू पत्नी साफड़ की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बार कार ड्राइवर फरार हो गया।
कार में सवार सज्जन बाने के भाई रफी मोहम्मद पुत्र वसंत और अली खान पुत्र सादिक घायल हो गए। हादसे के बाद पुलिस ने घायलों को सांचौर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उनको छुट्टी दे दी। शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिए गए।