राजसमंद के चारभुजा थाना सर्कल के रिछेड गांव में तेज रफ़्तार थार ने सामान खरीदकर पैदल गांव लौट रही रही दादी व पोती को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दादी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि पोती ने उदयपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे के बाद थार का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग गया।
बताया जा रहा है की केसी बाई पत्नी मिठुनाथ कालबेलिया व उसकी सात साल की पोती कवरी रिछेड गांव में समान लेने के बाद वापस अपने गांव भोजेला पैदल लौट रही थीं। वहां से निकल रही तेज रफ्तार थार ने दादी व पोती को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ड्राईवर मौके से फरार हो गया वहीं हादसे के बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई ओर दोनों घायलों को चारभुजा के हॉस्पीटल पहुंचाया जहां केसी बाई को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर घायल कवरी को उदयपुर रेफर कर दिया। वहां उसकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला का चारभुजा के हॉस्पीटल में पोस्टमॉर्टम कराया जबकि पोती का पोस्टमॉर्टम उदयपुर में हुआ। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर थर के ड्राईवर के खिलाफ जाँच शुरू कर दी है |