डूंगला थाना क्षेत्र में भाटिया तलाई एरिया में धार्मिक कार्यक्रम से लौट रहे बाइक सवार पति-पत्नी को एक कार ड्राइवर ने टक्कर मार दी। भिड़ंत इतनी तेज थी कि दोनों 4 फीट उछलकर सड़क पर दूर जा गिरे। हादसे में वल्लभनगर निवासी गणेश डांगी और उनकी पत्नी बाबुड़ी बाई की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
बताया जा रहा है की गणेश डांगी वल्लभनगर की एसबीआई ब्रांच में संविदा कर्मचारी है। वहीं उनकी पत्नी एसबीआई बैंक के लिए बिजनेस कॉरस्पोंडेंस का काम करती है। गणेश के पड़ोस के एक रिश्तेदार के यहां राजपुरा गांव जागरण था। गणेश और बाबुड़ी बाई दोनों जागरण में शामिल होने के लिए निकले थे। अगले दिन यहां पर प्रसादी का कार्यक्रम था। प्रसादी के कार्यक्रम से दोनों पति-पत्नी वल्लभनगर के लिए निकले ही थे कि बीच रास्ते में एक कार तेज स्पीड से जा रही थी। उसके आगे टेम्पो चल रहा था। कार ड्राइवर टेम्पो को ओवर टेक करते हुए जैसे आगे निकला उसने गणेश की बाइक को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि गणेश की बाइक के आगे का हिस्सा भी पूरी तरह से टूट गया। वहीं कार के आगे का हिस्सा भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। गणेश के हेलमेट भी पहना हुआ था लेकिन इस हादसे में वह भी बिखर गया।
हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई और पुलिस को सुचना दी गई । हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को हॉस्पिटल पहुंचाया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।कार ड्राईवर मौके से फरार हो गया | पुलिस ने ड्राइवर की तलाशी के लिए आस-पास के सीसीटीवी खंगालना शुरू कर दिए है।