भरतपुर जिले के रूपवास थाना इलाके में एक किसान अपनी सरसों की फसल पिकअप से मंडी बेचने के लिए लेकर जा रहा था इसी दौरान चलती पिकअप में अचानक आग लग गई। राहगीरों ने पिकअप से धुआं उठता हुआ देखा तो, उन्होंने किसान को बताया। जिसके बाद ड्राइवर ने पिकअप से उतरकर अपनी जान बचाई।
जानकारी के अनुसार बंडपुरा गांव का रहने वाला किसान रंजीत ठाकुर पिकअप में सरसों की फसल लोड कर रूपवास की सरसों मंडी में बेचने के लिए जा रहा था। इस दौरान जैस ही वह तहसील के पास पहुंचा तो पिकअप के नीचे से धुआं उठ रहा था। राहगीरों ने रंजीत को घटना के बारे में बताया। इसके बाद रंजीत पिकअप से नीचे उतरा। लोगों ने पिकअप से सरसों की बोरियां उतारीं और पिकअप में लगी आग को बुझाया। बताया जा रहा है की पिकअप में केबिन में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगी है। पिकअप में आग लगने का उसे कुछ पता नहीं लग पाया। घटना में फसल बच गई है। पिकअप के केबिन में आग लगी है।