बानसूर में तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार तीन युवक गंभीर घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस की सहायता से तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां घायलों का प्राथमिक इलाज कर कोटपूतली जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार सोमवार शाम करीब 8 बजे हरसौरा रोड़ पर मॉडल स्कूल के सामने शाहपुर के रहने वाले सुभाष चंद यादव, सोनू और राकेश यादव बानसूर से काम कर बाइक पर सवार होकर अपने घर शाहपुर जा रहें थे। इसी दौरान मॉडल स्कूल के सामने हरसौरा की तरफ से आ रही एक तेज रफ़्तार पिकअप गाड़ी ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। एम्बुलेंस की सहायता से तीनों घायलों को बानसूर उप जिला अस्पताल पहुंचाया जहां से डॉक्टरों ने कोटपुतली रेफर कर दिया। जहाँ तीनो घायलों का इलाज जारी है |