अजमेर जिले के किशनगढ़ में पेट्रोल पंप पर कर्मचारी से लूट की वारदात सामना आई है जिसमे सफेद रंग की स्कॉर्पियो में आए 4 बदमाशों ने डीजल भरवाया और कर्मचारी को जान से मारने की धमकी देकर बिना पैसे दिए भाग गए। कर्मचारी की ओर से किशनगढ़ थाने में रिपोर्ट दी गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हुई है।
जानकारी के अनुसार गांव काचरिया निवासी पेट्रोल पंप कर्मचारी रामचंद्र पुत्र मंगल चंद ने रिपोर्ट दर्ज करवी जिसमे बताया की वह खोड़ा माता मार्केट उदयपुर कला स्थित वंदना फिलिंग स्टेशन पैट्रोल पंप काम करता है। 13 मई को सफेद रंग के स्कॉर्पियो गाड़ी में 4 लोग पंप पर आए और कार में आगे बैठे व्यक्ति के द्वारा उसे डीजल डालने के लिए कहा गया इसके बाद कर्मचारी ने 34.91 लीटर डीजल कार में डाल दिया था। इसके बाद उसने पैसे मांगे तो आगे बैठे व्यक्ति ने उसका गला पकड़ लिया और दबाने लगा। बाद में उसे जान से मारने की धमकी देकर उसकी जेब से 2 हजार रुपए लूट कर भाग गए।
पीड़ित ने बताया कि जैसे ही सभी आरोपी भागने लगे उसका साथी राजेश आया और स्कॉर्पियो पर उसने पत्थर फेंका जिसके पीछे का कांच भी टूट गया था। इसके बाद उनके द्वारा इसकी सूचना पंप मालिक को दी थी। पंप मालिक के द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पीड़ित की शिकायत पर किशनगढ़ थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में पूरी वारदात कैद हुई है जिसके आधार पर पुलिस कार्यवाही कर रही है |