मारवाड़ कस्बे के दीपावास रोड़ पर ट्रैक्टर और लोडिंग टेंपो की आमने-सामने से टक्कर हो गई जिससे टेंपो सवार 17 साल का लड़का ट्रैक्टर के नीचे दब गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, टेंपो चालक भी घायल हो गया है।
जानकारी के अनुसार पंथवारी के पास दीपावास की तरफ से आ रहे एक पानी के ट्रैक्टर ने लोडिंग टेंपो को टक्कर मार दी। जिसमें टेंपो सवार रायपुर के पंथवारी बेरा निवासी सुरेश चौकीदार पुत्र संपत लाल चौकीदार उछल कर ट्रैक्टर के नीचे दब गया। जिससे सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, टेंपो चालक चेतन चौकीदार घायल हो गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई।
लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और एम्बुलेंस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायत से घायलों को रायपुर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने सुरेश को मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया और ट्रैक्टर और टेंपो को थाने गए।हादसे की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजनों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण मॉर्च्युरी के बाहर एकत्रित हो गए। वहीं, घायल ड्राइवर का इलाज जारी है। बताया जा रहा है की घर से कुछ दूरी पर स्थित एक कृषि कुएं पर चल रहे मकान निर्माण कार्य पर सुबह संपत ने बड़े बेटे चेतन के साथ सुरेश को मजदूरी के काम आने वाले औजार तिगारी,पावड़ा, खुदाली आदि लेने के लिए भेजा था। इसी दौरान घर से 100 मीटर दूर हादसा हो गया।