जयपुर-भीलवाड़ा स्टेट हाईवे पर फागी जयपुर में बीमार ससुर से मिलने जयपुर आ रहे सरकारी डॉक्टर की कार ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में डॉक्टर और एक मेडिकल कारोबारी की मौत हो गई। इस भीषण हादसे में कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से दोनों शवों को बाहर निकाला और मौके पर पहुंची पुलिस ने शवो को मोर्चरी में रखवाया |
जानकारी के अनुसार केकड़ी जिला हॉस्पिटल के चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिल बाबानी निवासी सोजत (पाली) और मेडिकल संचालक संपत उपाध्याय निवासी छाबड़िया (केकड़ी) की हादसे में मौत हुई है। दुर्घटना के संबंध में परिजनों को सूचना दे दी है। फिलहाल मृतकों के शव को मॉर्च्युरी में रखवाया है।
बताया जा रहा है की दोनों जयपुर के निजी अस्पताल में भर्ती डॉ. अनिल बाबानी के ससुर से मिलने जा रहे थे। इसी दौरान फागी के पास उनकी कार को एक ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी। ट्रेलर ड्राइवर एक्सीडेंट के बाद मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है |