गुरुवार देर रात जयपुर के एक मेडिकल स्टोर में आग लग गई मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड को आग बुझाने के लिए दुकान के शटर तोड़ने पड़े। आग पर 4 दमकलों की मदद से करीब 2 घंटे में काबू पाया गया | आग से मेडिकल स्टोर में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। प्रथमदृष्टया आग शॉर्ट सर्किट से लगना माना जा रहा है।
बताया जा रहा है की चौड़ा रास्ता में फिल्म कॉलोनी में मेन रोड पर नीचे बीर फार्मेसी नामक मेडिकल स्टोर में आग लगी थी। रात करीब 11 बजे मेडिकल स्टोर बंद कर ऑनर-वर्कर अपने घर चले गए थे। करीब आधे घंटे बाद अचानक बंद दुकान के अंदर से धुंआ निकलता दिखाई दिया। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिए। इसपर लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सुचना दी |
मेडिकल स्टोर में आग लगने का पता चलने पर स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। दमकलकर्मियों ने आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्क्त कर शॉप के शटर तोड़े। आग की लपटों ने मेडिकल स्टोर के ऊपर बने गोदाम को भी अपनी चपेट में ले लिया था। पुलिस ने चार दमकलों की मदद से करीब 2 घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है की आग से मेडिकल स्टोर व गोदाम में रखा लाखों रुपए की दवाइयां जलकर राख हो गई।