जोधपुर ग्रामीण के बिलाड़ा थाना क्षेत्र में ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे से आ रही कार टकरा गई वहीं पीछे से आ रही दूसरी कार का भी बैलेंस बिगड़ने पर दूसरी कार भी टकरा गई। हादसे में कार सवार पति-पत्नी और उनकी बेटी घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार खारिया मीठापुर के पास सड़क हादसा होने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है की आगे चल रहे ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने की वजह से पीछे चल रही कार पीछे से जा टकराई। कार के पीछे आ रही कार भी पीछे से टकरा गई। हादसे में घायलों को जोधपुर रेफर किया गया। पति-पत्नी की हालत खतरे से बाहर है। वहीं बेटी की हालत गंभीर है। कार में जोधपुर से अपने निजी काम के चलते दिनेश सिंह उनकी पत्नी और बेटी वंशिका बिलाड़ा जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया |
लोगों के द्वारा बताया जा रहा है कि सड़क पर आरटीओ की गाड़ी वाहनों को रुकवा रही थी। इसके चलते ट्रक ने अचानक ब्रेक लगाए, जिसकी वजह से हादसा हुआ है।