जयपुर जिले के चाकसू क्षेत्र में NH-52 पर कोथून पुलिया के नीचे बस से बाइक की भिड़ंत हो गई जिसमे दो सगे भाइयों की मौत हो गई। वहीं एक बच्चे समेत महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिन्हें जयपुर रेफर किया गया है। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने कोथून चौराहे पर जाम लगा दिया इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों से बात कर दो घंटे बाद जाम को खुलवाया।
जानकारी के अनुसार एक निजी बस सवारियां लेकर टोंक से जयपुर की तरफ जा रही थी। इस दौरान चाकसू के पास कोथून पुलिया के नीचे सवारी उतारने के लिए बस रुकी हुई थी इसी दौरान लालसोट की तरफ से आई बाइक खड़ी बस से टकरा गई। हादसे में सगे भाई बद्री और गणेश पुत्र मोहन बावरिया की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मृतक गणेश की पत्नी जमना और बेटा महेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों गंभीर घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया।
बताया जा रहा है की सभी जयपुर के पास सांभर के रहने वाले हैं, जो मजदूरी करने के लिए कोथून आए थे। हादसे के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया। बस को जब्त कर थाने में खड़ा करवा दिया गया है।