भीलवाड़ा में गंगा खेड़ा के पास बाइक सवार दो चचेरे भाइयों को बोलेरो कार ने टक्कर मार दी जिसके बाद बोलेरो पलती खा गई। हादसे में घायल दोनों भाइयों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां एक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद बोलेरो ड्राईवर मौके से फरार हो गया |
जानकारी के अनुसार लुहारिया कस्बे में रहने वाले चचेरे भाई अल्ताफ पुत्र बाबू खान और मुनीर पुत्र मकबूल खान रविवार को लुहारिया से बाइक पर भीलवाड़ा के लिए रवाना हुए थे इसी दौरान भीलवाड़ा जिले के मांडल थाना क्षेत्र के गंगा खेड़ा के पास उनकी बाइक को एक बोलेरो ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद बोलेरो भी पलटी खा गई। कार ड्राइवर मौके से भाग निकला। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने एम्बुलेंस और पुलिस को सुचना दी |
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को एंबुलेंस से भीलवाड़ा के महात्मा गांधी हॉस्पिटल भिजवाया। जहाँ डॉक्टर ने अल्ताफ को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद अल्ताफ के शव को हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया। परिजनों के आने के बाद पोस्टमॉर्टम किया गया। घायल मुनीर का हॉस्पिटल में इलाज जारी है और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई है। पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।