शाहपुरा जिले के हनुमान नगर थाना क्षेत्र में देवली-जहाजपुर मार्ग पर अमरवासी गांव में ट्रक और कार की भिड़त में पिता की स्थियां विसर्जित करने जा रहे बेटे की मौत हो गई वहीं कार में सवार एक महीने के बच्चे समेत परिवार के सात लोग घायल हो गए। पिता के बाद बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है की ये सभी लोग शाहपुरा जिले के रहने वाले हैं जो अस्थि विसर्जन के लिए बीसलपुर आ रहे थे।
जानकारी के मुताबिक पचानपुरा (शाहपुरा) निवासी गोपाल पुत्र भुवनाराम अपने दो भाइयों किशनलाल व शैतान समेत रामलाल पुत्र सूरजा गुर्जर, तेजमल पुत्र मिट्ठू लाल गुर्जर, रामपुरा निवासी धर्मराज मीणा, फोरूलाल पुत्र नंदा गुर्जर निवासी जोरजी का खेड़ा (शाहपुरा) तथा घीसू पुत्र छीतर गुर्जर निवासी हरिपुरा (शाहपुरा) घायल के साथ कार से अपने पिता की अस्थियां विसर्जित करने के लिए बीसलपुर जा रहा था। इसी दौरान शाहपुरा जिले के हनुमान नगर थाना क्षेत्र में देवली-जहाजपुर मार्ग पर अमरवासी गांव में पेट्रोल पंप के पास कार व ट्रक में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में गोपाल की मौके आर ही मृत्यु हो गई वहीं गोपाल का एक माह का बेटा सहित सभी लोग घायल हो गए।
राहगीरों की सूचना पर सभी घायलों को एंबुलेंस से देवली हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।कार ड्राइवर तेजमल व एक अन्य घीसू को गंभीर हालत में हायर सेंटर कोटा रेफर कर दिया। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया।